---Advertisement---

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शंख नाथेश्वर धाम बड़ा बनई में आयोजित हुआ वार्षिक मेला व अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन,कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत हुई शामिल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240310 WA0111
IMG 20240310 WA0104
IMG 20240310 WA0101

जशपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शंख नाथेश्वर धाम बड़ा बनई में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वार्षिक मेला व अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने धार्मिक कार्यक्रमों को निरंतर करते रहने का बात कहते हुवे सभी धार्मिक कार्यक्रमों में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।ज्ञात हो कि लोदाम क्षेत्र अंर्तगत बड़ा बनई स्थित शंख नाथेश्वर धाम में शिवरात्रि के पावन पर्व पर वार्षिक मेला और अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है,जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंच विधिविधान से पूजा अर्चना करते हैं।छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर स्थित होने के कारण यहां पड़ोसी राज्य झारखंड और उड़ीसा से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है।जो विधिविधान से पूजा अर्चना कर सामाजिक व धार्मिक एकजुटता का पावन संदेश देते हैं।यहां सभी भाई चारे के साथ इस पर्व को अत्यंत ही धूमधाम से मनाते हैं।इस क्रम में इस वर्ष भी यहां शिवरात्रि की पावन बेला पर वार्षिक मेला व अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से किया गया।उक्त कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मुख्य अतिथि के रूप में और पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जुदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुवे।कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर अखंड कीर्तन किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया।श्रीमती भगत ने कहा की अपने धर्म परंपरा व संस्कृति की रक्षा हेतु इस प्रकार का धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम निरंतर किया जाना चाहिए।युवा वर्ग को धर्म संस्कृति व परंपरा हेतु जागरूक करने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सबसे बड़ा माध्यम है,ऐसे आयोजनों पर वह हर संभव मदद करने को तैयार है।जिस प्रकार यहां पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ आपसी एकजुटता और भाई चारा दिखता है वह सराहनीय है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जुदेव ने धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोगों में एकजुटता और परस्पर सामंजस्य देख प्रसन्नता जाहिर किया और कहा कि यह एक मिशाल है जिसमें पड़ोसी राज्य के लोग भी शांतिपूर्वक तरीके से इस पर्व को मानने शामिल हो रहे हैं,आने वाले समय में निश्चित ही इसे बड़ा धार्मिक स्थल घोषित किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान लोदाम क्षेत्र से संजय गुप्ता,राजू सिंह,डीडीसी लालदेव भगत,पूर्व नपा.अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान,श्रीमती प्रतिमा भगत,श्रीमती सावित्री भगत,सुश्री रागिनी भगत,दिवाकर यादव, लोदाम क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण सहित पड़ोसी राज्य से आए श्रद्धालुगण भी मौजूद रहे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment