---Advertisement---

अवैध धान परिवहन पर एसडीएम भगत की ताबड़तोड़ कार्यवाई , मचा हड़कंप

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1313498

खबर खुलेआम

संलग्नकर्ता – राजू यादव धरमजयगढ़ से

धरमजयगढ़। धान खरीदी सीजन चरम पर है, किसान टोकन लेकर केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं और प्रशासन खरीदी व्यवस्था को चौकन्नेपन के साथ संभाल रहा है। तकनीकी खामियों के कारण सर्वर डाउन होने से किसानों को हल्की परेशानियां जरूर हुईं, लेकिन शासन–प्रशासन ने फर्जी बिक्री और बिचौलियों पर शिकंजा कसने का जो अभियान शुरू किया है, उसने पूरे क्षेत्र में नई अनुशासन व्यवस्था स्थापित कर दी है।राज्य सरकार के कड़े निर्देशों के बाद प्रदेश भर में एसडीएम, तहसीलदार, नोडल अधिकारी व निगरानी समितियां सक्रिय हैं। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत अपने कड़े रुख और त्वरित कार्रवाई से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। धान खरीदी केंद्रों से लेकर ब्लॉक व जिला सीमा तक वे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं।आज मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम भगत की टीम ने कापू क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोलबुड़ा के पास सीतापुर (सरगुजा) से किलकिला–नारायणपुर मार्ग की ओर ले जाए जा रहे धान से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। जाँच के दौरान चालक न तो खेत संबंधी दस्तावेज पेश कर पाया, न परिवहन अनुमति और न ही खरीफ उपज ले जाने का कोई वैध पत्र। तत्काल प्रभाव से वाहन को जब्त कर कापू थाने में कार्रवाई पूर्ण की गई।धान खरीदी के इस सीजन में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है। अवैध खरीदी–बिक्री, बिना दस्तावेज परिवहन और फर्जी धान कारोबार पर अब सख्त अंकुश लगाया जा रहा है। एसडीएम प्रवीण भगत की सतर्कता से जहां अवैध कारोबारियों में खौफ है, वहीं किसानों में भरोसा और सुरक्षा की नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।धरमजयगढ़ में इस बार धान का मौसम सिर्फ फसल का नहीं, बल्कि कानून–व्यवस्था की कड़ी परीक्षा बना है जहां प्रशासन की लगातार नजर और सख्त कदमों ने अनुशासन की नई मिसाल कायम की है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment