
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
20 मार्च 2025 को पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अंबिकापुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना जशपुर में धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जाॅंच किया गया। जाॅंच में पाया गया कि मृतिका मानमाईत बाई उम्र लगभग 70 साल दिनांक 19 मार्च 25 को ग्राहक सेवा केन्द्र पतराटोली से पैसा निकालकर घर में आई, घर में आने पर उसके पुत्र बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव द्वारा पैसा मांगने पर नहीं देने से लड़ाई-झगड़ा कर विवाद करने लगा, इसी दौरान आवेश में आकर बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव ने घर में रखे टांगी से मानमाईत बाई के कान एवं सिर में मारपीट कर चोंट पहुंचाया।
SDOP जशपुर – चंद्रशेखर परमा
परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में मानमाईत बाई को ईलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर ले जाया गया, तत्पष्चात् रिफर करने पर मेडिकल कालेज अंबिकापुर में ईलाज कराया जा रहा था, ईलाज के दौरान दिनांक 20 मार्च 25 को मानमाईत बाई की मृत्यू हो गई। पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू हत्यात्मक होना लेख किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण के संदेही आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव को मुखबीर सूचना पर उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है

मेमोरंडम कथन से घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी महुआटोली तुरीलोदाम के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को जेल भेजा गया।