

खबर खुलेआम
घरघोड़ा छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा निश्चित कालीन हड़ताल जो 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है, अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज भी बहुत अच्छे तरीके से हड़ताल रहा सभी कार्यालय कल की भांति बंद रहे, सभी शासकीय कार्य बंद रहा है। महंगाई भत्ता को केंद्र की तिथि देना एवं एरियर्स का भुगतान, चार समय मान वेतनमान ,सहायक शिक्षकों लिपि को स्वास्थ्य कर्मचारी का वेतन विसंगति दूर करना ,नगरी क्षेत्र में कार्यरत नगरी प्रशासन के कर्मचारियों को नियमित करना एवं निश्चित तिथि को वेतन देना कैशलेस चिकित्सा सुविधा पंचायत सचिवों को नियमित करना, अनुकंपा नियुक्ति में 10% का शीतलीकरण, करना नियुक्ति तिथि से सेवा गणना एवं अन्य मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन प्रदेश भर में अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहे घरघोड़ा में कर्मचारी भवन में सब एकत्र होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी पी अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन की प्रतीक्षा होगी इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।तहसील आफिस जनपथ पंचायत ऑफिस,कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग आर ई एश,पी एच ई,पी डब्ल्यू डी, बी ई ओ ऑफिस,पशु चिकित्सा विभाग,चिकित्सा विभाग,संजय निकुंज सिंचाई विभाग एवं अन्य विभाग में भी काम न के बराबर हुआ।हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों के लिए स्वयं प्रेरित हो कर हड़ताल में शामिल हो रहे हैं 31की इसका अंतिम दिवस है उस दिन बहुत संख्या में उपस्थिति दिखने की उम्मीद किया जा रहा है।












