

डेस्क खबर खुलेआम


घरघोड़ा छाल रोड में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार 22 अप्रैल 25 को युवक अपने साथियों के साथ मेला देखने अपने मोटरसाइकिल प्लेटिना से कोटरीमाल आया हुआ था मेला देखने के बाद युवक अपने गांव वापस जाने के लिए पैदल निकला था। घरघोड़ा छाल रोड में बघेल फैब्रिकेशन के पास लगभग 11 बजे दिन एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसारमृतक का नाम मोहन सिदार पिता प्रेम सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम कानाकोट थाना डबरा जिला शक्ति का बताया जा रहा है। परिजनों की रिपोर्ट पर घरघोड़ा थाना ने मृतक का मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच कार्यवाही में जुट गई है मार्ग मामले की जाँच सउनि खेमराज पटेल के द्वारा किया जा रहा है
