---Advertisement---

एनटीपीसी तलईपल्ली कि प्रेस वार्ता में परियोजना प्रमुख अजय सिंह यादव ने कहा ……. देखें पुरी वीडियो

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा / 04 दिसंबर 24 को एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने ग्राम रायकेरा स्थित अपने प्रशासनिक भवन के एम. विश्वेश्वरैया सम्मेलन हॉल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रमुख न्यूज चैनल, अखबार अथवा वेब पोर्टल्स सहित कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रेस मीट की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख अजय सिंह यादव ने किया साथ ही आयोजित मीट में विभागो के विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ कर्मचारी भी उपस्थित रहे । इस दौरान मीडिया को परियोजना की वर्तमान प्रगति, परिचालन में आने वाली चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। परियोजना प्रमुख अजय सिंह यादव ने जिम्मेदार खनन प्रक्रियाओं, पर्यावरणीय स्थिरता, और समुदाय के विकास के प्रति परियोजना की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

वार्ता मे सुरक्षा वृत्तचित्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्रमिकों की भलाई सुनिश्चित करने, जोखिमों को कम करने और खनन कार्यों के भीतर एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए लागू किए गए व्यापक उपायों पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने खदानों पर एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी, जिसमें उत्पादकता और स्थिरता बढ़ाने के उद्देश्य से परियोजना की परिचालन रणनीतियों, तकनीकी प्रगति और भविष्य की विस्तार योजनाओं का विवरण दिया गया।

प्रेस वार्ता ने पत्रकारों को तलईपल्ली परियोजना की प्रगति, चुनौतियों और सामुदायिक सहभागिता पहलों की व्यापक समझ प्रदान की। प्रेस वार्ता में विभागाध्यक्षों में खनन विभाग के विभागाध्यक्ष वीसी दुबे, इंफ्रा विभाग से श्रीधर जेना, मानव संसाधन विभाग से बिजय कुमार स्वाई, चिकित्सा विभाग से बी मुर्मू, प्रेषण विभाग से शक्ति बरनवाल , भूअर्जन विभाग से समित कुमार देब और आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष एसएस सेनापति उपस्थित रहे। साथ ही तलईपल्ली परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी यश राज सोनी उपस्थि रहे।

प्रेस मीट का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें पत्रकारों के सवालों का विस्तार से उत्तर दिया गया और तलईपल्ली कोल माइनिंग प्रोजेक्ट की पारदर्शिता व दीर्घकालिक लक्ष्यों के प्रति समर्पण को रेखांकित किया गया। प्रेस वार्ता ने क्षेत्र में पारदर्शिता, सुरक्षा और सतत विकास के प्रति एनटीपीसी तलईपल्ली के समर्पण की पुष्टि की।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment