---Advertisement---

NTPC तिलाइपाली ने नगर पंचायत को सौपा ई-रिक्शा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEiwFvdQOF Vot9ZD1LktAQCO6otvPEZWdrnnL9HLlYaehKr31BFtgH8GW3PqskcGphEWmay Fc0EwxYq8XsK FBoPqO6ACHxrxWR3W4rmEIOLIpnSDpQXET8tD4zEDtB0VcMcxH0 jYn42U5xoyZAbBoDDVQwOKCMWBmxL PMg9cHSOpXyaRfqZsBPctA=w400 h266


 
आज दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के घरघोड़ा स्थित कार्यालय में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना एक जिम्मेदार कारपोरेट नागरिक है जो व्यवसाय को जिम्मेदारी से करने तथा सामुदाय के विकास में योगदान करने का निरंतर प्रयास करता रहा हैं । कार्यक्रम में एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा कारपोरेट सामजिक दायित्व के अंतर्गत नगर पंचायत घरघोड़ा को कूड़ा-कचरा संग्रहण हेतु 02 ई-रिक्शा का वितरण किया गया ।


स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी योजना शासन द्वारा लागू की गई है । जिसके तहत समुचित सफाई व्यवस्था हेतु डोर टू डोर कूड़ा-कचरा संग्रहण कार्य जारी है । जिसके लिए घरो और प्रतिष्ठानो मे नीला और हरा कचरा डिब्बा बाटा गया है । इसी उददेश्य हेतु स्वच्छ घरघोड़ा-स्वस्थ घरघोड़ा मुहीम अंतर्गत नगर पंचायत घरघोड़ा के सखियों को सुलभ सुविधा हेतु 02 ई-रिक्शा प्रदान किया गया।

ई-रिक्शा मिलने से सखियों को संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने के लिए ताकत लगाने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि सामान्य रिक्शे से कचरा संग्रहण करना तथा उसे संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने के लिए महिला समूह को काफी मेहनत करनी पड़ती है तथा कम समय में ज्यादा कचरा ले जाया जा सकेगा । इससे घरघोड़ा शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी ।

कार्यक्रम में नगर पंचायत सखियों को ई-रिक्शा चलाने हेतु जानकारी प्रदान की गई । 

अध्यक्ष नप विजय शिशु सिन्हा, उस्मान बेग, उपाध्यक्ष द्वारा भी ई-रिक्शा वाहन का चालन किया गया । सूर्य कान्त राय, व्यापार इकाई प्रमुख एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा ई-रिक्शा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई । 


उक्त कार्यक्रम में सूर्य कान्त राय, व्यापार इकाई प्रमुख एनटीपीसी तलईपल्ली, विभागाध्यक्ष, परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी, विजय शिशु सिन्हा अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा तथा श्री उस्मान बेग उपाध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा समस्त, पार्षदगण नगर पंचायत घरघोड़ा उपस्थित रहे ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment