

खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर / हीरालाल राठिया लैलूंगा से
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश चला रही है, जिसके तहत पुलिस को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत चोरी, लूट व मारपीट जैसे के मामले में , फरार स्थाई वारंटी अनीस खलखो की पकड़ने में सफलता मिली है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि स्थाई वारंटी अनीस खलखो, एक आदतन बदमाश है, उसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में 2017से अब तक कुल 08 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनीस खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। उसका प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रक्रियाधीन है, आरोपी अनीस खलखो, माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से फरार था, जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा , कोर्ट में पेशी हेतु बार बार नोटिस जारी किए जाने के बाउजूद, वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा थाना कुनकुरी के चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 129/2019 , धारा 379,34 भा द वि के प्रकरण में आरोपी अनीस खलखो के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। पुलिस फरार स्थाई वारंटी अनीश खलखो की लगातार पतासाजी कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से सूचना मिली, स्थाई वारंटी अनीश खलखो, धोबी पारा कुनकुरी में स्थित अपने घर में आया हुआ है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी अनीश खलखो को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया व विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र में एक कुख्यात चोर फरार स्थाई वारंटी अनीस खलखो को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश निरन्तर जारी है।













