
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता के सरकारी अस्पताल में पिछ्ले डेढ़ महीने से कोई भी लैब टेक्नीशियन नही है जहां यूरिन, बल्ड व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच नहि हो पा रही है l तमता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुर्व में पदस्थ लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई l जिसके बाद अस्पताल में पिछले कुछ महीनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग अलग 2 लैब टैक्सियनों का नियुक्ति की गई थी और उनके द्वारा कुछ ही दिन सेवा दिया गया l और अब खाली पड़ा लैब।जिसके बाद जून महीने से ही यहां के लैब बिना लैब टेक्नीशियन के वीरान पड़ा हुआ है l उप स्वास्थ्य केंद के चिकित्सक ने कहा कि लैब टेक्नीशियन की यहां सख्त आवश्यकता है और इस अस्पताल में इलाज के लिऐ आस पास के 2 दर्जन से अधिक गांव से लोग पहुंचते हैं ऐसे में यहां आए मरीजों को प्राइवेट क्लिनिको में पैसे देकर या पत्थलगांव, शेखपुर सरकारी अस्पताल जाकर खून, यूरिन जांच कराना पड़ रहा है lआपको बता दे कि इस समय छेत्र में प्रति दिन बारिश होने के कारण प्रति दिन 70 से अधिक मरीज अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार, व जांच के लिऐ गर्भवती माताएं पहुंच रही है और ऐसे में जांच के लिऐ प्राइवेट क्लिनिको में जानें को मजबूर हैं lपत्थलगांव बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन के लिए सीएमओ सर से बात की गई है और 2 दिनों के भीतर ही वहां लैब टेक्नीशियन भेजी जाएगी lस्थानीय लोगों कि मांग है कि इस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन जो पूर्व में ड्यूटी लगाई गई थी उसी की मांग की जा रही है l जिसे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोतबा छेत्र के किसी अन्य अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में भेज दिया गया l
अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी समस्या बताई
यहां सेवा दे रहे डाक्टरों एवं नर्सों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि यहां के अस्पताल में बाउंड्री वॉल नहीं है जिससे अस्पताल के आस पास स्थानीय लोगों द्वारा गंदगी फैला दी जाती है उन्होंने बताया कि प्रति दिन साफ सफाई के बावजूद भी स्थानीय लोगों द्वारा गंदगी की जाती है l उन्होंने बताया कि यहां के अस्पताल में स्टॉप रूम भी नहीं है जिसमें यहां सेवा दे रहे स्टॉपो को छुट्टी होते ही घर जाना पड़ता है और आपातकालीन स्थिति में घर से आने तक भारी समय लग जाता है l स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से से स्टॉप रूम बनवाने को लेकर कई बार मांग की गई परन्तु किसी ने आज तक इस विषय में कुछ महत्व पूर्ण कदम नहीं उठाया गया l एवं अस्पताल के सामने में गुरुवार के दिन साप्ताहिक बाजार का संचालन किया जाता है और यहां आने वाले एंबुलेंस या अन्य चार पहिया से आने वाले मरीजों को कठिन समस्या झेलनी पड़ती है l और इस समस्याओं का अस्थाई व्यवस्था की स्थानीय लोगों ने मांग की है l