
डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में आज सुबह नवजात शिशु का तैरता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। तालाब पहुंचे मछुआरे ने शिशु के शव को देखा तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पूरा मामला पुरानी बस्ती का बताया जा रहा है पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में नवजात का शव मिलने की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद तालाब से शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के अस्पताल के रिकॉर्ड्स चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुरानी बस्ती थाना के टीआई योगेश कश्यप ने बताया कि लोगों के माध्यम से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह भ्रूण लगभग 7 से 8 महीने का बताया जा रहा है।
पुलिस आसपास के अस्पतालों में पूछताछ कर रही है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।