---Advertisement---

नवीन पाठ्यपुस्तकों का प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्न

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1479705

खबर खुलेआम

रायगढ़- नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 लागू होने के साथ बच्चों में बौद्धिक ,मानसिक विकास रचनात्मकता, शारीरिक विकास के साथ संस्कृति व सभ्यता की जानकारी हेतु NCERT व SCERT के सहयोग से कक्षा 1ली से 3री के पुस्तकों में बदलाव किया गया है।जिसका प्रशिक्षण राज्य स्तर से शुरू होकर वर्तमान में जोन स्तर पर संचालित हो रहा है।इसका प्रथम चरण 15 से 20दिसम्बर तक रायगढ़ जिले के विभिन्न विकास खण्ड में संपन्न हुआ।जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग रायगढ़ व डाइट प्राचार्य के मार्गदर्शन में जोन स्तर पर जिले के चयनित BRG साथियों ने अपने अपने जोन पर यह प्रशिक्षण गतिविधियों के माध्यम से बहुत ही मनोरंजक ढंग से शिक्षकों तक पहुंचाया।इस कार्य में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथी शिक्षक भी सभी जोन में रहकर प्रभावी प्रशिक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह प्रशिक्षण प्रभावी हो इसके लिए डीईओ, डाइट प्राचार्य डीएमसी एपीसी बीईओ,बीआरसी डीआरजी सभी ने अपने स्तर पर निरीक्षण करके प्रशिक्षण में आए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया व इसे हितग्राहि बच्चों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का दायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

1479171

ज्ञात हो कि नई शिक्षा नीति में 34 वर्षों के बाद बदलाव हुआ है और इतने लंबे अरसे के बाद भौतिक, सामाजिक,सांस्कृतिक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक बदलाव के साथ शिक्षा में भी आधुनिकता व नवीनता की आवश्यकता का अनुभव शिक्षाविद व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार चाह रहे थे जो वर्तमान में 2020में फलीभूत हुआ।NEP में बदलाव के साथ 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 की संरचना को शिक्षा में स्थान दिया गया और पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव किए गए।जिसमें कक्षा 1ली से 3री तक व कक्षा 6 के पाठयपुस्तक को CBSE के पैटर्न में बहुत ही मनोरंजक चित्रों, गतिविधियों से सुसज्जित कर बच्चों में ज्ञान, कौशल, रचनात्मकता, कल्पनाशीलता,तर्क,चिंतन, संस्कृति व सभ्यता को स्थान देकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने हेतु थीम के आधार पर डिजाइन किया गया है।यह पुस्तक निश्चित ही बच्चों में ज्ञानवर्धन के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने व 21वीं सदी के कौशल विकसित करने में मिल का पत्थर साबित होगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment