पड़ोसी को बाँस की जड़ी और पीढ़ा से मारकर उतारा मौत के घाट , पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 02 03 09.50.48

Desk khabar khuleaam ( dharamjaigarh )

जमीन विवाद की रंजिश के साथ पत्नी से संबंध की बात पर उतारा मौत के घाट

जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटूकछार गांव रावनखोल निवासी झाड़ीराम एक्का पिता एतवाराम एक्का (46 वर्ष) का दो लोगो द्वारा पीढ़ा से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है । जानकारी अनुसार झाड़ीराम एक्का और बहाल कुजूर के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था , जमीन विवाद की रंजिश को लेकर बहाल कुजूर और ओमप्रकाश ने मिलकर झाड़ी राम एक्का को मारने की बात सामने आ रही है । मृतक के परिजनों की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

परिजनों के बताये अनुसार जमीन विवाद की रंजिश पाले हुए गुरुवार शाम को बहाल कुजुर अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ शराब लेकर झाड़ीराम एक्का के घर पहुंचा, जहां उसके आंगन में आग जलाकर वहीं पर शराब का सेवन करने लगे, इस दौरान जब तीनों शराब के नशे में हुए तो बहाल कुजुर अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद करने लगा, जिससे यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। जिससे झाड़ीराम एक्का को अकेला पाकर बहाल कुजुर व ओमप्रकाश यादव ने पास पड़े पीढा और बांस का जड़ी से झाड़ीराम पर प्राण घातक हमला करने लगे, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। जिससे दोनों युवक वहां से भाग निकले।

परिजनेां की सूचना पुलिस को दिया, जिससे धरमजयगढ़ पुलिस उसके शव को धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा जहां शुक्रवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है

घटना को लेकर पुलिस के बताए अनुसार परिजनों की शिकायत पर बहाल कुजुर व ओमप्रकाश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो बहाल ने बताया कि लंबे समय से उसके साथ जमीन का विवाद चल रहा था। इस बीच विगत कुछ दिनों से उसकी पत्नी के साथ भी इसका प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी होने के बाद गुरुवार को शाम में मृतक झाड़ीराम के घर गए और एक साथ शराब का सेवन किया, बातों बातों में विवाद बढ़ गया, जिससे दोनों में मारपीट हो हुई, गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं धरमजयगढ पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment