डेस्क खबर खुलेआम – हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा – रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम किलकिला – हाण्डीपानी मे़ विगत दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है । जो कि लगातार एवं प्रति दिन पूरे क्षेत्र के लोग भक्ति रस में भाव विभोर होकर कथा का आनंद ले रहे हैं । वहीं व्यास पीठ पर विराजमान कुमारी राजकुमारी शास्त्री तिवारी के द्वारा भक्त प्रेमी श्रोतागणों को संगीतमय कथा का रसपान कराया जा रहा है । वहीं आपको बता दें कि कथा श्रवण करने के लिए धर्म प्रेमी सज्जन छत्तीसगढ़ सहित उडीसा प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र के गाँव से ग्रामीण जन श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं । पूरा क्षेत्र संगीतमय हो गया है, वहीं ग्रामीणों कि सहृदय सहयोग से भगवान विष्णु कि मंदिर का निर्माण किया गया है । जिसका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जहाँ दिनांक 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को भगवान विष्णु जी कि मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है । जिसका प्राण प्रतिष्ठा का विधिवत् वैदिक पद्धति से अनुष्ठान का कार्यक्रम संचालित कि जा रही है । जो कि दो तीन दिनों के भीतर पूर्ण रूपेण प्रतिष्ठित हो जायेगा । जिसमें मुख्यरूप से उज्जवल पैंकरा गौटिया ग्राम किलकिला, गणपत पैंकरा, पूर्व सरपंच भूपदेव पैंकरा, चितरंजन साहू, श्रीमती दशमति पैंकरा जनपद सदस्य, श्रीमती सुकांति पैंकरा, सरपंच श्रीमती हेमा केरकेट्टा, उपसरपंच प्रकाश यादव सहित ग्राम किलकिला के सैकड़ो भक्तगण कथा स्थल पर भगवान कि भक्ति लीन देखे गये हैं ।