---Advertisement---

दोस्त को मार कर तालाब में फेंका , दोस्ती का कत्ल करने वाला 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

चौकी करडेगा थाना तपकरा क्षेत्र के घांसीमुण्डा गायबेड़ा स्थित एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव को गांववालों की मद्द से बाहर निकवाकर पहचान कराया गया। मृत व्यक्ति की पहचान कराने पर ग्राम केरसई बड़ा बस्ती निवासी भूषण तिर्की पिता लेयोस तिर्की उम्र 30 वर्ष का होना पाया गया। मौके पर मृतक के पिता प्रार्थी लेयोस तिर्की उम्र 65 वर्ष निवासी केरसई बड़ा बस्ती के रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर मृतक के शव की जाॅंच फारेंसिक अधिकारी से कराया गया तथा डाक्टर से पी.एम. कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु होमोसाईडल (हत्यात्मक) लेख करने पर चौकी उपरकछार में अप.क्र. 123/24 धारा-103, 238 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को विवेचनाक्रम में यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 14.12.2024 के 10.00 बजे मृतक भूषण तिर्की घरवालों को अपने दोस्त के घर अंकित मिंज के यहां सिंगीबहार पोखराटोली जा रहा हूं कहकर अपने भतीजा का मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सीजी 14 एम.के. 3105 को लेकर निकला जो वापस घर नहीं लौटा था। विवेचना दौरान दिनांक 20.12.2024 को मृतक के दोस्त अंकित मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगीबहार पोखराटोली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। अंकित मिंज ने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि इस वर्ष ख्रीस्त राजा पर्व के दिन सिंगीबहार मिडील स्कूल के पास भूषण तिर्की से मुलाकात हुआ और दोनों के बीच दोस्ती हो गया था, हम दोनों आपस में मोबाईल नंबर का लेन-देन किये और बातचीत करते थे, साथ में कभी-कभी हड़िया शराब इत्यादि खाना-पीना करते थे। घटना दिनांक 14.12.2024 को भूषण तिर्की के मोटर सायकल में दोनों साथ में मिलकर तपकरा जाकर साउण्ड बाक्स, पेन ड्राईव एवं लीड वायर खरीदे। फिर तपकरा शराब भट्ठी जाकर एक पौवा गोवा अंग्रेजी शराब खरीद कर दोंनों साथ में पिये। तपश्चात दोनों बाजार आकर सब्जी खरीदे और सिंगीबहार मीडिल स्कूल के पास पहलवान टोली में एक बोतल महुआ शराब पीये तथा एक बोतल महुआ शराब लेकर करीब 4.30 बजे शाम को अंकित मिंज के घर में गये। घर में आने के बाद नया साउण्ड बाक्स को मोबाईल से कनेक्ट कर जोर-जोर से गाना बजाने लगे और साथ में लाये महुआ शराब को दोनों साथ में पिये। इसी दौरान आरोपी लघुशका करने घर से बाहर निकला और कुछ देर बाद वापस घर अंदर आया तब देखा उसका नया पेन ड्राईव नहीं था तब मृतक से दो-तीन बार पेन ड्राईव को रखे हो पूछा तब मृतक भूषण तिर्की नहीं रखना बताया तब आरोपी ने मृतक के पैंट के पाॅकेट को चेक किया तो पाॅकेट के अंदर नया पेन ड्राईव मिला, तब आरोपी गुस्सा में आकर हाथ मुक्का से मृतक को मारा तो वह जमीन पर गिर गया तब आरोपी पैर से जोर-जोर मृतक के सीना एवं गर्दन को दबा दिया तथा वहीं घर पर पड़े एक लकड़ी के डण्डा से मृतक के सिर में वार कर हत्या कर दिया तथा शव को घर में रखे धान बोरा के बगल में छिपा दिया तथा मृतक का मोबाईल से सिम को निकाल कर दांत से चबा कर तोड़कर फेंक दिया और मोबाईल को घर अंदर अलमारी के उपर छिपाकर रख दिया। इसके बाद शाम को आरोपी अंकित मिंज का 16 वर्षीय रिश्तेदार विधि से संघर्षरत बालक घर में आया, तब आरोपी अंकित मिंज ने अपने भांजा विधि से संघर्षरत बालक के साथ दोनों मिलकर मृतक के शव को प्लास्टिक के बोरा में भरकर बांध दिये और रात्रि करीब 7-8 बजे मृतक के ही मोटर सायकल में उसके शव को बीच में डालकर दोनों घांसीमुण्डा गायबेड़ा के बांध के पास ले जाकर आरोपी अंकित मिंज प्लास्टिक बोरा का रस्सी खोल कर मृतक का शव को पानी में धकेल दिया। उस समय मृतक का शव बांध के पानी में डूब गया था। फिर वे दोनों प्लास्टिक बोरा, रस्सी एवं मृतक के मोटर सायकल को लेकर घर वापस आये। घर के बाहर प्लास्टिक बोरा और रस्सी को आग लगाकर जला दिये तथा मोटर सायकल को घर अंदर खड़ा कर दोनों सो गये। दूसरे दिन प्रातः करीब 04.00 मृतक के मोटर सायकल को आरोपी अंकित मिंज अपने भांजा विधि से संघर्षरत बालक के साथ सोनाटोंगरी पुलिया के पास ले जाकर मोटर सायकल को पुलिया के नीचे गिरा दिया तपश्चात् वहां से दोनों पैदल चलते हुए घर वापस आ गये। आरोपी अंकित मिंज से घटना में प्रयुक्त डण्डा, मृतक का मोबाईल तथा मृतक का मोटर सायकल को बरामद किया गया है। आरोपी अंकित मिंज उम्र 23 साल निवासी सिंगीबहार के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 20.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के 15 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लेकर उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment