

डेस्क खबर खुलेआम



राजू यादव धर्मजयगढ़ से
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा धान मंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर दया साहू की हत्या करने कि जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना बीती रात की बताई जा रही है।

मारपीट में युवक बूरी तरह घायल हो गया था, घायल को सिविल अस्पताल लाया गया था। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को रायगढ़ रेफर कर दिया था। घायल युवक को रायगढ़ ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी अनुसार घायल युवक को प्रेमिका के घर से अस्पताल ले जाया गया है।

ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक गेरसा मंडी मे डाटा ऑपरेटर का काम करता था जिसका गॉव कि लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था कल रात मृतक युवक युवती से उसके घर मिलने गया था उसी समय उसके परिजन पहुंच गये और लड़की के परिजन लड़के को लोहे कि राड से बेतहाशा पिटाई कर दिए जिससे युवक कि मौत हो गई है।

एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कमला पूसाम के नेतृत्व मे पुलिस कार्यवाही मे जुटी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने 2 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है. जाँच के बाद हत्या के मामले का खुलासा देर रात या कल कर सकते है

