
डेस्क खबर खुलेआम
शक्ति। जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम करही के उप सरपंच महेंद्र बघेल की हत्या का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि छह–सात लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर शव को बाइक समेत मिरौनी बैराज में फेंक दिया।घटना की सूचना फैलते ही रविवार रात ग्रामीणों ने बिर्रा थाने का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि उप सरपंच का सरपंच के साथ विवाद चल रहा था।पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शव की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल पाई है।मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश का माहौल है। पुलिस दबाव में है और जल्द ही बड़ा खुलासा करने का संकेत मिल रहा है।
