---Advertisement---

सांसद राधेश्याम राठिया ने छर्राटांगर में किया स्मार्ट क्लास का लोकार्पण , डिजिटल शिक्षा से जुड़ेगा ग्रामीण क्षेत्र

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
835247

खबर खुलेआम

प्रदीप सोनी पूंजीपथरा / निरंजन गुप्ता घरघोड़ा

नवंबर 2025 / रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छर्राटांगर में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। सांसद श्री राठिया द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के 27 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल बोर्ड की स्थापना कराई गई है, जिससे ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी अब तकनीकी शिक्षा से जुड़ सकेंगे।

IMG 20251103 WA0025

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य बल्लभी सिदार, बी.आर.सी. मनोज प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि श्रीकांत राठिया, बी.डी.सी. प्रतिनिधि मुकेश राठिया, शाला विकास समिति अध्यक्ष कन्हैया राठिया, अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, छात्रावास अधीक्षक हर्ष डनसेना तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

835668

इस अवसर पर सांसद राठिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का समावेश विद्यार्थियों को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन को साकार करने के लिए संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।”सांसद श्री राठिया ने विद्यालय में नवीन भवन निर्माण, छात्रावास भवन निर्माण एवं मंच सह शेड निर्माण की स्वीकृति की भी घोषणा की।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिवार ने सांसद श्री राठिया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment