---Advertisement---

सांसद राधेश्याम ने माँ बंजारी के भव्य गीत ” पार्वती की रूप मैया माँ बंजारी ” का किया विमोचन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
277152

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा

तराईमाल। नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर माँ बंजारी धाम, तराईमाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “ पार्वती की रूप मैया माँ बंजारी ” नामक नवरात्रि भजन का विमोचन सांसद माननीय राधेश्याम राठिया के करकमलों से संपन्न हुआ।गीत का विमोचन माँ बंजारी धाम तराईमाल में ग्रामवासियों, कलाकारों एवं भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सांसद श्री राठिया ने सबसे पहले यूट्यूब चैनल “Maa Banjari Dham” का शुभारंभ किया और क्यूआर कोड स्कैन कर गीत का विमोचन किया। गीत के रिलीज़ होते ही सैकड़ों लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा, जिससे कार्यक्रम स्थल भक्तिरस और उल्लास से गूंज उठा।

277158

इस भजन में स्वर दिए हैं लोकगायक दीपक आचार्य, संजू चौहान एवं गीतिका वैष्णव ने। गीत के रचनाकार संतोष शर्मा हैं, जबकि निर्देशन एवं कोरियोग्राफी विपिन गुप्ता द्वारा की गई है। कैमरा संचालन गौतम सिदार और रोशन मालाकार ने किया। प्रमुख कलाकारों में विपिन गुप्ता एवं सौम्या पटेल रहे, वहीं सहयोगी कलाकारों में ज्योति, रजनी, चाँदनी, रुहेना, तरुण, तुषार, सूरज और अनिल ने अपनी प्रस्तुति दी।गीत का निर्माण पीतरू मालाकार एवं श्याम मालाकार के संयोजन में हुआ। इस अवसर पर माँ बंजारी धाम, तराईमाल का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में स्व. अंकुर गौटिया जी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम दौरान रंगवल्लभ मालाकार, तरुणीसेन मालाकार, घनश्याम मालाकार,राम श्याम डनसेना,ख़िरसागर मालाकार, सुनील मालाकार, बिहारी बलेचा, महाराज उग्रसेन शर्मा, आंनद एवं समस्त माँ बंजारी मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment