

खबर खुलेआम
रायगढ़। शहर के यादव समाज ने छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव का गरिमामय और पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। समाज के प्रतिनिधि गणेश यादव, आशीष यादव, संगीता यादव, अमित यादव, श्रीपाल यादव और खुशीराम यादव ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और आगामी 7 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले 30वें यादव शौर्य नृत्य मड़ई महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण सौंपा। निमंत्रण के साथ ही समाज में उत्साह का माहौल और अधिक प्रबल हो उठा है।लगातार तीन दशकों से रायगढ़ यादव समाज द्वारा आयोजित यह पारंपरिक मड़ई महोत्सव जनजातीय व लोकसांस्कृतिक परंपराओं की अनमोल धरोहर बन चुका है। लोकनृत्य, शौर्य प्रदर्शन, पारंपरिक ढोल-नगाड़े, सांस्कृतिक झांकियां और समाज की विशिष्ट विधाओं से सजा यह आयोजन प्रदेश में अपनी अद्वितीय पहचान बनाए हुए है। समाज का कहना है कि यह महोत्सव केवल परंपराओं का संरक्षण ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, गौरव और सांस्कृतिक विरासत को नई शक्ति प्रदान करने का माध्यम है।
इस वर्ष 30वें आयोजन को लेकर तैयारियां और भी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। रामलीला मैदान में मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक समूहों की प्रस्तुति, पारंपरिक वेशभूषा तथा झांकियों के अभ्यास तेजी से जारी हैं। आयोजकों ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं ताकि दर्शकों को पहले से भी अधिक समृद्ध, भव्य और यादगार अनुभव मिल सके।मंत्री गजेन्द्र यादव को समाज की ओर से दिए गए निमंत्रण के बाद पूरे समाज में खास उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का विश्वास है कि उनकी उपस्थिति से मड़ई महोत्सव की प्रतिष्ठा और भी ऊंचाई पर पहुंचेगी तथा इस ऐतिहासिक परंपरा को नई ऊर्जा और सम्मान मिलेगा।












