---Advertisement---

माजदा और ट्रक में भिड़ंत .. ट्रक चालक की मौके पर मौत .. 3 रिफर … अन्य का इलाज जारी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1911875

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता रायगढ़

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे ट्रक और हाइवा के भिड़ंत में चालक युवक कि मौत हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 27 जनवरी 26 को ग्राम अयोध्यापुरी कोरवा से गांव के ही पौलुस सोरेंग के बारात में जिला सीमडेगा झारखंड वाहन माजदा क्रमांक सीजी-12-ए. एवस.- 2884 से गये थे।

1912431
oplus_136314880

वाहन को वाहन चालक मनोज मिंज चला रहा था शादी सामाप्ति बाद दिनांक 28.01.2026 के रात्रि करीबन 8.30 बजे कोरबा जाने के लिये कुसुमबेडा जिला सीमडेगा झारखंड से निकले थे। वाहन माजदा क्रमांक सीजी- 12-ए.एक्स.- 2884 में करीबन 10-12 लोग सवार थे। वाहन के सामने केविन में नीलमन मिंज, जोसेफ सोरेंग एवं वालटन एक्का बैठे थे एवं वाहन के पीछे, रोशन खाखा, सुमिंत मिंज, अनिकेत खाखा एवं अन्य लोगो के साथ बैठे थे वाहन को वाहन माजदा क्रमांक सीजी-12-ए.एक्स.- 2884 को मनोज मिंज चला रहा था।

1912816
IMG 20260129 WA0044

घरघोडा बैहामुडा के आगे छाल रोड मुख्य मार्ग में पहुंचे थे कि सामने की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी-11-वी.जे-7541 का चालक अपने वाहन को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाकर माजदा वाहन क्रमांक सीजी 12-ए.एक्स.- 2884 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर देने से माजदा वाहन का चालक भाजदा वाहन में ही फस गया। जिससे चालक मनोज कि मौके पर मौत हो गई है वही सामने बैठे निर्मल मिंज, जोसेफ सोरेंग एवं वालटन एक्का को गंभीर चोट लगा था जिन्हे उचित उपचार के लिए रायगढ़ रिफर किया गया है एवं पीछे बैठे रोशन खाखा, सुमिंज मिंज, अनिकेत खाखा एवं अन्य लोग को हल्का चोट लगा है।

1912807

आहतों को ईलाज हेतु घरघोडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कि सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लेकर विवेचना शुरू का दिया है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment