---Advertisement---

अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर बड़ी कार्यवाई .. 9 ट्रेलर / हाइवा फ्लाई ऐश लोड समेत 6 करोड की संपत्ति जब्त

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
9a1c6085 c6d6 4650 9f12 af310a0d3757 1 all 9965

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता रायगढ़ से

रायगढ़, 24 दिसंबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस ने पर्यावरण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम सोहनपुर में अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप किए जाने के मामले का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 7 हाइवा और 2 ट्रेलर वाहनों को जप्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि प्लांट से निकली फ्लाई ऐश को बिना किसी वैधानिक अनुमति के ट्रेलर वाहनों के माध्यम से ग्राम सोहनपुर क्षेत्र में खुलेआम डंप किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण और ग्रामीण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सूचना की तस्दीकी के बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां ट्रेलर वाहन फ्लाई ऐश अनलोड करते पाए गए। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से पूछताछ की गई, किंतु वे फ्लाई ऐश परिवहन और डंपिंग से संबंधित कोई वैध अनुमति अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत मौके पर ही 9 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जप्त किया गया। जप्त किए गए वाहनों तथा उनमें लोड फ्लाई ऐश की कुल अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा प्रकरण की विस्तृत जानकारी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु पर्यावरण विभाग को प्रेषित कर दी गई है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment