



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल कर आई है जिसमें नन्हे शावक हाथी की मौत होने की जानकारी मिल रही है प्राप्त जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले में लगभग 200 हाथियों अलग-अलग जंगलों में विचरण कर रहे है दल से बिछड़ कर एक नन्हे शावक हांथी की पानी में डूबने से मौत हो गई है
बताये अनुसार मृतक शावक हाथी की उम्र लगभग 1 वर्ष बताई जा रही है घटना घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कटंगडीही जंगल के 1271 आर एफ खोखोरोआमा मछरीछिचरा डहर मे होने की जानकारी मिल रही है घटना की सूचना के बाद वन विभाग मे हड़कंप मच गया वही घटना सुचना के बाद सरपट मौके पर भागे । बहरहाल परिक्षेत्र अधिकारी घरघोड़ा अपने टीम के साथ मौके पर मौजूद है शावक हाथी को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।


