



खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 1 अक्टूबर 25 दिन बुधवार को आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी। नगर के मुरली तालाब में मछली मारने गए दो युवक इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल होकर अस्पताल में इलाजरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय भारद्वाज पिता गंगाधर उम्र 30 वर्ष और अनिप उरांव पिता गणेश उरांव 24 वर्ष दोनों युवक मछली मारने तालाब पर गए थे। और मछली फसाने के लिए तालाब गरी डाले हुए थे उसी समय शाम लगभग 5 से 6 बजे के आसपास अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई, जिससे दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए।

बताया जा रहा है कि बिजली गिरने कि रफ़्तार से संजय तालाब में गिर गया और अनिप को तालाब के बाहर दूर फेंक दिया।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल घरघोड़ा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत संजय भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अनिप उरांव का इलाज जारी है।घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण आसमानी बिजली की चपेट में आना बताया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।👉 प्राकृतिक आपदाओं से सावधान रहने की अपीलइस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में खुले मैदान, तालाब या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।


