---Advertisement---

चार साल के मासूम बच्चे को छोड़कर प्रेमी के संग हुई फुर्ररर …… पीड़ित पति ने

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

पुलिस थाने लैलूंगा में कराई गुमशुदगी दर्ज, प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का ।

पता बताने वाले को पति के द्वारा दिया जायेगा 20,000 (बीस हजार रूपये ) का उचित ईनाम ।

सोशल मीडिया के माध्यम से पति के द्वारा निवेदन किया जा रहा है, कि उन्हें कही भी काम न दिया जाये ।

लैलूंगा :- पुलिस थाना लैलूंगा से महज पाँच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गमेकेला गाँव स्थित है । जहाँ से एक विवाहित महिला जो कि एक बच्चे कि माँ है जिसके बिन बताये खेत कि ओर जाने के नाम पर घर से कहीं चले जाने कि थाने में गुमशुदगी कि सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मामले कि कायमी किए जाने कि बात सामने आई है । वहीं आपको यह भी बता दें कि पूरा मामला ग्राम गमेकेला निवासी फिलि भगत ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती सीमा भगत 18 अक्टूबर 2024 को सबेरे लगभग 10:00 बजे के आसपास खेत जा रही हूँ बोल के घर से निकली और देर रात तक घर नही आई तो उसके परिजन खोज बीन करना शुरु कर दिए । परन्तु नदारत सीमा भगत का कही कोई पता सुराग नही चला जिसके बाद उसके पति फिलि भगत के द्वारा अगले दिन पुलिस थाना लैलूंगा आकर गिमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । अपने तरीके से फिलि भगत ने खोज बीन कर के देखा तो पता कुछ अज्ञात सूत्रों से चला है कि उसकी पत्नी श्रीमती सीमा भगत किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रफू चक्कर हो गई है । फिलहाल प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है । सीमा भगत और उसके कथित प्रेमी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के वाट्सएप में स्टेटस लगाया गया है । और फोन को बंद कर रखा गया है । पति फिलि भगत के द्वारा कहा गया है कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका को कही भी काम न दिया जाए । और उनका पता ठिकाना बताने वाले 20,000 को नगद इनाम घोषित किया गया है । फिलि भगत ने यह भी बताया कि घर मे रखे सोने, चाँदी और रूपये, पैसे को लेकर भागी है । बताया जा रहा है कि सीमा भगत का प्रेमी ग्राम पंचायत रुडुकेला का रहने वाला है । अब यद देखना होगा कि उपरोक्त गुम इंसान को लैलूंगा पुलिस कब तलक दस्तयाब कर लाती है । यह तो फिलहाल वक्त आने पर ही पता चल सकेगा । उपोरोक्त महिला या उसके कथित प्रेमी युवक का पता लगने पर सूचनाकर्ता निम्न नम्बरों पर संपर्क करें ! फिली भगत गुमशुदा महिला का पति मो. 9770120373, परिजन संगीता भगत मो. 9303816865, सुनील भगत मो. 9131054363, प्रह्लाद भगत मो. 7049421919

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment