



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
जशपुर जिला गौरतलब मे बड़ी मात्र मे मादक पदार्थ का नस्टीकरण किया गया है कि स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत अधिसूचना दिनांक 23.12.2022 के परिपालन में जशपुर जिले के जप्त की गई मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, सदस्य जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी हैं ।

जिनकी उपस्थित में आज दिनांक 26.09.25 को नष्टीकरण हेतु सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए, सूरजपुर जिले में स्थित इंदिरा पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड नयनपुर, गिरवरगंज की भट्टी में जशपुर जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में दर्ज कुल 25 एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में जप्त,650 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमत लगभग दो करोड़ रुपए, को नष्ट किया गया। साथ ही 225 नग नशीली कफ सिरफ व 551 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल को भी भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया।नष्टीकरण के दौरान पुलिस के द्वारा पारदर्शिता हेतु समस्त प्रक्रियाओं की फोटो व वीडियो ग्राफी भी कराई गई है।


