लैलूंगा- विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी ने कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक लेकर चुनावी तैयारी का जायजा लिया साथ आगामी युवा संकल्प शिविर के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा आगामी 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के मध्य पूरे छत्तीसगढ़ में विधानसभा स्तरीय युवा संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है किसी के तहत विधानसभा लैलूंगा में भी युवा संकल्प शिविर का आयोजन आगामी दिनों में किया जाना है। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लैलूंगा प्रभारी श्री पम्मी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितकारी 5 साल में युवाओं के जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और मूलभूत विकास की सुविधा से आए स्वर्णिम काल के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों की गाथा को लेकर “युवा है तैयार भरोसा बरकरार” के नारे के साथ समस्त विधानसभा क्षेत्र में पुन कांग्रेस के विधायक बनाने की संकल्प के साथ संकल्प शिविरों का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसकी तैयारियां पर चर्चा हेतु आज लैलूंगा कांग्रेस के पदाधिकारीयों के साथ चर्चा किया गया। साथ ही आगामी चुनाव हेतु आवश्यक तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से लैलूंगा प्रभारी परमजीत सिंह मम्मी के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, पूर्व युकांध्यक्ष वीरेन्द्र साह, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल जिला शहर रायगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशीष यादव, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक गोयल, ब्लॉक महामंत्री सतीश शुक्ला, शानू खान आदि उपस्थित रहे।
लैलूंगा प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी पहुंच कर किया चुनावी तैयारी का लिया जायजा
Updated on: