
डेस्क खबर खुलेआम
कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कोरबी ( सिंघिया ) गांव में गुरूवार को तेज बारिश के दौरान नाले में मजदूर बह गया था । SDRF कि टीम ने शव को शुक्रवार देर शाम बरामद कर लिया। बताये अनुसार मृतक मजदूर पुलिया निर्माण कार्य में लगा हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदय कुमार सिंह, निवासी पलामू जिला, झारखंड, रेलवे लाइन परियोजना में मजदूरी कर रहा था। बुधवार दोपहर वह कोरबी गांव में निर्माणाधीन पुलिया के नीचे काम कर रहा था, तभी अचानक तेज बारिश और नाले के बढ़े बहाव में वह बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार लगातार तलाश के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को देर शाम को शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर फंसा मिला। शव को शिनाख्त उसके साथी मजदूरों ने की कटघोरा थाना कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगे कि जांच में जुट गई है।