

खबर खुलेआम
डायट घरमजगढ़ में बालवाड़ी प्रशिक्षण का प्रथम चरण दिनांक 19 जनवरी 2026 को प्रारंभ हुआ। कुछ अपरिहार्य कारणोंवश प्रशिक्षण को बीच में स्थगित करना पड़ा, जिसके पश्चात 29 एवं 30 जनवरी को दो दिवसीय अधूरा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट प्राचार्य श्री अनिल पैकरा, प्रशिक्षण प्रभारी श्री अनिल ग्वेल, बालवाड़ी प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री बृजेश द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं मास्टर ट्रेनर ओमकुमारी पटेल, आरती साहू एवं जयंती श्याम ने प्रशिक्षण सत्रों का कुशल संचालन किया।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप बालवाड़ी शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु जिले के विकासखंड पुसौर, धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा से आए प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न थीम आधारित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें शिक्षकों ने रचनात्मक एवं प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने बच्चों को बेहतर, रुचिकर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लेते हुए प्रशिक्षण को सार्थक बताया। पूरे आयोजन में सीखने, सिखाने और नवाचार की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।












