---Advertisement---

तमनार में तनाव की आग , वही पूंजीपथरा क्षेत्र के बिलासखार में सजा है खुडखुड़िया जुआ का फड़

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1532287

खबर खुलेआम

एक ओर ठंडी का मौसम है, लेकिन तमनार में हालात सुलग रहे हैं। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव का तापमान लगातार बढ़ा हुआ है, जहां हालात किसी भी वक्त और गर्म हो सकते हैं।वहीं दूसरी ओर, पूंजीपथरा क्षेत्र में ठंड को मात देते हुए कुछ अलग ही “गर्मजोशी” देखने को मिल रही है। यहाँ जुआड़ियों और जुआ खेलने वालों के बीच भाईचारे के रिश्तों को और मजबूत करने की तैयारियाँ पूरे शबाब पर हैं। सूत्रों की मानें तो बिलासखार के बाजार के पीछे खुलेआम खुडखुड़िया मेले में जुए की बिसात बिछ गई है। खुडखुड़िया मेले को लेकर जुआ खेलने के शौकीनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

1531659
oplus_136314880

जुआड़ी भाइ अधिक से अधिक रकम के साथ पहुँचें और कथित रूप से “भयमुक्त माहौल” में खुडखुड़िया जुए का आनंद ले रहे है। एक ओर जहाँ कानून-व्यवस्था को लेकर तमनार में सख्ती और तनाव का माहौल है, वहीं दूसरी ओर पूंजीपथरा क्षेत्र में यह गतिविधि प्रशासनिक निगरानी पर भी सवाल खड़े कर रही है।

ठंड के इस मौसम में कानून की गर्मी खुड खुड़िया खिलाने वाले के गिरेबान तक नहीं पहुंच रही है । सुचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची कारण ? खुडखुड़िया प्रायोजक को पुलिस का खुला समर्थन से खिलाने और खेलने वाले के हौसले बुलंदी पर है

बता दें की ग्रामीणों की माने तो खिलवाने वाले किसी पिंटू और गोपी नाम के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है फिलहाल अब देखना होगा की ठंडी के इस तरह खुले आम खेलाये जा रहे जुवा पर पुलिस कुछ कार्यवाई करती है या फिर खुडखुडिया जुवा को और विस्तार देकर अगले मेले के लिए और ब्यापक से तैयारी करती है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment