डेस्क खबर खुलेआम, हीरालाल राठिया
लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनेकेला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गाँव समिति द्वारा डांस का आयोजन किया गया है जिसमे गांव के प्रतिभागी डांस करेंगे साथ ही बाहर गांव से भी इच्छुक डांस में भाग ले सकते है इसमें कोई इनाम नही रखा गया लेकिन समिति के तरफ से प्रोतसहन राशि दी जाएगी ताकि डांस करने वालो और गांव वालो में एक उत्साह निर्मित होगी डांस प्रोग्राम जो की दिनांक 10 -10-2024 को आयोजित की जायेगी और इसके लिए गांव के समिति को संपर्क कर भाग ले सकते है ।
रामचरण पटेल और हलधर पटेल से संपर्क कर सकते है