---Advertisement---

मुख्यमंत्री ने विष्णुदेव साय ने किया ”कजरी “ द बैटल फाॅर फ्रीडम का पहला प्रदर्शन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिनांक 06.04.2025 को ग्राम बगिया निवास कार्यालय में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मानव तस्करी पर लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म ”कजरी“ द बैटल फाॅर फ्रीडम का भव्य प्रथम प्रदर्शन किया गया, इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित भारी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं आम ग्रामीणजन उपस्थित थे।

फिल्म को देखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एसएसपी शशि मोहन सिंह के कार्य की सराहना करते हुये कहा कि यह फिल्म बहुत ही शिक्षाप्रद एवं रोचक है, फिल्म में मानव तस्करी की बारिकियों से अवगत कराया गया है कि तस्कर किस प्रकार कार्य करते हैं। इस फिल्म से निष्चित् ही लोगों में जनजागरूकता, सतर्कता बढ़ेगी एवं व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता बढ़ेगी। परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी बतायें कि अनजान लोगों से सोशल मीडिया में दोस्ती न रखें।

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने फिल्म को देखकर कहा कि “इस फिल्म को सोशल मीडिया के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार प्रदर्शन किया जाना चाहिये।”

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने फिल्म के बारे में बताया कि मानव तस्करों द्वारा किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की भोली-भाली बच्चियों को बरगलाकर, फंसाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जाता है, उसके बाद पुलिस द्वारा किस प्रकार उनका रेस्क्यू किया जाता है इसे बताया गया है। फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।

विदित हो कि एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह उम्दा कलाकार हैं, इसके पूर्व भी वे भोजपुरी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी यातना, गोमती एवं कोटपा को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

उक्त फिल्म में एसपी शशि मोहन सिंह स्वयं एसपी की भूमिका में हैं, छालीवुड की मशहूर कलाकारा सुश्री नंदनी सिन्हा डीएसपी की भूमिका में हैं। सीनियर कलाकार शरद श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म की स्टोरी श्री शशि मोहन सिंह एवं स्क्रीनप्ले तोरण राजपूत ने लिखी है। पुलिस विभाग से एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी।

स्थानीय कलाकार कजरी की भूमिका में जशपुर की मशहूर यूट्यूबर सुश्री आकांक्षा टोप्पो, कजरी के पिता के रूप में कैशर हुसैन, श्री प्रवीण अग्रवाल, बिट्टू ने काम किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष फिल्म प्रदर्षित करने के बाद पूरी टीम काफी उत्साहित है मुख्यमंत्री महोदय ने निर्देशित किया है कि इस तरह की और फिल्म बनाये जाने की आवष्यकता है, हमारी टीम पूरी कोशिश करेगी कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिये और फिल्म बनाये।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment