---Advertisement---

तमनार में रोड़ वैक्यूम स्वीपर मशीन से सड़क सफाई व्यवस्था प्रारम्भ

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231125 WA0062

तमनार 25.11.2023 केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य औद्योगिक क्षेत्र तमनार में रोड़ वैक्यूम स्वीपर मशीन से सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने प्रारम्भ की गई है। जिससे सड़क में धूल डस्ट मशीन में एकत्र कर निपटान जगह पर रखा जा रहा है। जेपीएल प्लांट परिसर व आसपास की सड़कों पर सफाई की जा रही है।साथ ही तमनार से सीचपी चौक धौराभांठा तक पानी टेकर द्वारा सड़को पर पानी की छिड़काव निर्बाद गति की जा रही है सड़को पर धूल डस्ट सफाई हेतु मजदूरो की व्यवस्था की गई है।आवगमन करने ग्रामीणो ने बताया कि सड़क वैक्यूम स्वीपर मशीन से सफाई बेहतर हो रही हैं। तमनार से सलिहाभांठा सड़क निर्माण होने के बाद यहां भी सड़क सफाई व्यवस्था करनी चाहिए।पर्यावरण प्रबंधन विभाग जेपीएल तमनार द्वारा बताया गया कि स्वीपिंग मशीन एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग सड़कों को साफ करने के लिए किया जाता है। इस मशीन का उपयोग सड़कों और अन्य सतहों को साफ करने के लिए किया जाता है। यह एक मोटर द्वारा संचालित होता है और इसमें सक्शन कप होते हैं जो साफ करने के लिए सतह से जुड़े होते हैं। साफ की जाने वाली सतह से गंदगी और मलबे को हटाने के लिए मशीन ब्रश और नली का उपयोग करती है। वैक्यूम गंदगी और मलबे को मशीन के ऊपर एक कंटेनर में खींच लेता है। इससे गंदगी और मलबे को इकट्ठा करके एक डायपोजल साइट पर निपटाया जा सकता है। जिंदल पावर लिमिटेड ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नई और बेहद पर्यावरण अनुकूल स्वीपर मशीन द्वारा आस पास के रोडो की साफ सफाई कराइ जा रही है। जिंदल पावर लिमिटेड में इस तरह की दो रोड स्वीपिंग मशीनो द्वारा परिसर एवं आसपास के एरिया में रोड की सफाई की जा रही है
इस मशीन की क्षमता रोड की सफाई के दौरान 1 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक परिस्थितियों के हिसाब से हो सकती है।

IMG 20231125 WA0063
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment