आसन्न विधानसभा चुनाव जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन व पुलिस की तैयारियां पूर्ण है । प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें आचार संहिता का पालन करने पालन करने की दिशा में नगर एवं शासकीय कार्यालय, भवनों में राजनैतिक दलों के पूर्व से लगाए गए पोस्टर, स्लोगन इत्यादि हटाने की कार्यवाही अमल में लाई गई तथा स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस की टीमें लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार, प्रचार-सामाग्रियों एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2023 के शाम नगरवासियों को सुरक्षा का बोध कराने प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, तहसीलदार सहोदर राम साय, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा के साथ थाना घरघोड़ा का स्टाफ एवं ग्राम कोटवारों द्वारा घरघोड़ा नगर में फ्लैग मार्च कर आमजन को निष्पक्ष रूप से निर्वाचन संपन्न कराए जाने का बोध कराया गया । जिला प्रशासन व पुलिस जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।