

खबर खुलेआम
स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षा मानकों का बेहतर अनुशरण के साथ ऊर्जा निर्माणः पीके मिश्रा
तमनारः जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 77 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरीमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश को एकता के सुत्र में पिरोने वाले संविधान निर्माताओं व अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। प्रथमतया जेपीएल संयंत्र परिसर में मुख्य आतिथि श्री पीके मिश्रा, प्रबंध निदेशक, जेपीएल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड आॅफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंध अन्य ईकाईयों सीएचपी वाशरी कार्यालय लिबरा में श्री प्रकाश जी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में श्री के.के. पाण्डेय, प्रधान पाठक, ओपी जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कुंजेमुरा में श्री के.ए. शर्मा, प्राचार्य, ओपी जिंदल स्कूल राबो में प्रदीप कुमार, प्राचार्य, कलमा बांध परिक्षेत्र में श्री तपन राय, महाप्रबंधक एवं बंाध परिक्षेत्र राबो में डाॅ. यशवंत डनसेना, सहायक महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में पीके मिश्रा, प्रबंध निदेशक ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएॅ व बधाईयाॅ देते हुए कहा कि जेपीएल तमनार राष्ट्र के ऊर्जा निर्माण में अग्रणी भुमिका निर्वहन के मिशन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्य निर्वहन, जिम्मेदारियों और अपने अधिकारों को समझते हुए एक टीम के रूप में मिलकर बेस्ट प्रैक्टिस का वातावरण निर्माण करें एवं अधिक से अधिक ज्यादा ऊर्जा निर्माण सुनिश्चित करने पर जोर दें। उन्होनें समुचित पर्यावरण सुरक्षा पर ध्यान देते हुए सुरक्षा के क्षेत्र में शुन्य क्षति सुनिश्चित कर पर जोर दिया। वहीं सुरक्षा के क्षेत्र शानदार प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने का आग्रह किया। वित्तिय वर्ष 2025 में 88.21प्रतिशत के पीएलएफ के साथ 26 बीयू का अब तक का सबसे ज्यादा जनरेशन एवं माह जुन में पीएलएफ के मामले में भारतवर्ष में प्रथम पहला एवं जेनरेशन में तृतीय स्थान अर्जित करने पर हर्ष व्यक्त किया। वे मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाए विभाग एवं जिंदल फाउण्डेशन, सीएसआर के अपने सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में बेहतर निर्वहन पर अपार हर्ष व्यक्त किया। गारे पेलमा सेक्टर 1ए2 एवं 3 माइंस के सलाना आवश्यक 70 प्रतिशत कोयले हिस्सा प्राप्त करने एवं 8.4 और 9.5 एमटीपीए तक बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंत में मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र व राष्ट्रध्वज के सम्मान सदैव समर्पित रहने का आग्रह किया। वहीं श्री प्रकाश जी, सीएचपी वाशरी कार्यालय लिबरा में ध्वजारोहण करते हुए श्री सभी अतिथियों व कर्मचारियों को 77 वी गणतंत्र की शुभकामनाये व बधाईयाॅ दी। कार्यक्रम के दौरान अप्रतिम शौर्य प्रदर्शन करने के लिये सुरक्षा विभाग के तारकेश्वर राय एवं उनके टीम को वीरता पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शानदार प्रदर्शन के लिये टीम आपरेशन, सीएण्डआई, सीएचपी, एलेक्ट्रीकल्स, बाॅयलर मेंटनेंस एवं कार्मिक प्रशासन विभाग को एक्जेमपलरी सम्मानों से नवाजा गया।

इस गरीमामय कार्यक्रम के दौरान जी वेंकट रेड्डी, मुख्य कार्यपालन अधिकरी एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार, अभय समियार, संयंत्र प्रमुख डीसीपीपी, प्रेरणा महिला मण्डल की श्रीमती आइसा मिश्रा, श्रीमती अनिता सांगवान, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आशिष कुमार, सीएचआरओ, राजेश दूबे, उपाध्यक्ष, गोविंद , उपाध्यक्ष, ऋषिकेश शर्मा, सहा.उपाध्यक्ष, विजय जैन, सहा.उपाध्यक्ष, सुबीर विश्वास, सहा.उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र सिह मलिक, कर्नल (रि.) तारकेश्वर राय, सुरक्षा विभाग, आर.पी.पाण्डेय, सुदीप सिन्हा एवं विभिन्न विभागों क विभागाध्यक्षों की उपस्थति रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन ओपी जिंदल स्कल के प्रतीक अग्रवाल ने किया।














