



डेस्क खबर खुलेआम
देवानंद यादव रिपोर्टर खरकटटा
तमता / जिला जशपुर छग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा सरपंच प्रत्यासी यीशु दास किंडो ने जीत हासिल कर लिया है जीत का श्रेय पुरे खरकटटा कि जनता को दिया यीशु दास किंडो ने कहा कि यह जीत आप सब कि है खरकटटा कि पुरे जनता कि जीत है मैं खरकटटा पंचायत कि जनता का सदा आभारी हूं और रहुगा मुझे उम्मीद से ज्यादा जनता का समर्थन तथा आशीर्वाद प्राप्त हुआ मैं आप सबका श्रीणी हूं और सदैव आपके साथ खड़ा रहुगा यीशुदास किंडो के साथ तीन उम्मीदवार और चुनाव के मैदान में थे।

खरकटटा कि जनता ने यीशु दास किंडो को चुनाव के शुरू से अंतिम तक भरपुर सहयोग प्रदान किये और भारी अंतर से चुनाव जितायें इन तीनों उम्मीदवारो से यीशु दास किंडो सबसे कम उम्र के उम्मीदवार है और इनका अभी शादी भी नहीं हुआ है युवा है पर खरकटटा कि जनता ने आपकी बार युवा उम्मीदवार पर भरोसा किया और अपना सरपंच चुना यशुदास किंडो जीतने के बाद घर घर जा कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है यीशु दास बहुत ही कमजोर परिवार से आते हुए भी खरकटटा का सरपंच निर्वाचित होने से समर्थकों में खुशी कि लहर दौड़ गई है।


