---Advertisement---

IIM रायपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के विकास मॉडल ने जीता सबका दिल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1245722

डेस्क खबर खुलेआम

रायपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) रायपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें देशभर से वरिष्ठ वक्ता, प्रोफेसर, डीन और विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को आधुनिक प्रशासन, नवाचार आधारित योजनाओं और ग्रामीण विकास के नए आयामों से जोड़ना है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में छत्तीसगढ़ के 25 जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे, जिनमें जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने किया। कार्यक्रम के पहले ही दिन सालिक साय अपने प्रभावी वक्तव्य, सटीक शोध और दमदार प्रस्तुति से सभी प्रतिभागियों का ध्यान खींचने में सफल रहे।

1245411

परिचय सत्र में उन्होंने जशपुर के विकास मॉडल, उपलब्धियों और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जशपुर में पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास हो रहा है, जबकि चाय, सेव और नाशपाती की खेती जिले में नए रोजगार और आय के रास्ते खोल रही है। ‘जशपयोर’ पहल के तहत महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाई मिली है।

1245419

सालिक साय के प्रेज़ेंटेशन और विचारों ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जशपुर को अलग पहचान दिलाई। विभिन्न राज्यों से आए प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने जशपुर मॉडल की सराहना की और अध्यक्ष सालिक साय को बधाइयाँ दीं। आयोजकों ने भी माना कि जशपुर की विकास यात्रा ग्रामीण भारत के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।

1245380

आने वाले दिनों में प्रतिभागियों को डिजिटल गवर्नेंस, पंचायत प्रबंधन, नीति-निर्माण, ग्राम्य अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। IIM रायपुर में आयोजित यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ज्ञान, अनुभव और भविष्य के विकास दृष्टिकोण को समझने का प्रमुख मंच बन रहा है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment