---Advertisement---

घरघोड़ा के जगदम्बा एजेंसी के दमदार ऑफर पर ग्राहकों ने कहा … अब हमारी दीपावली होंगी शानदार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 09 27 13 04 33 35 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

खबर खुलेआम

मोटरसाइकिल कि खरीदी पर महा बचत और शानदार गिफ्ट

घरघोड़ा। त्योहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! नवरात्रि और दीपावली सीजन की शुरुआत होते ही घरघोड़ा के जगदम्बा एजेंसी ने ग्राहकों के परिवार की खुशियों को दोगुना करने के लिए लेकर आये है बम्फर ऑफर और बम्फर डिस्काउंट के साथ गिफ्ट भी । इस विशेष ऑफर के तहत मोटरसाइकिल खरीदी पर ग्राहकों को मिल रही है हजारों रुपये की बचत के साथ आकर्षक गिफ्ट का तोहफा। जगदम्बा एजेंसी का यह ऑफर ग्राहकों कि जेब को न केवल हल्का कर रहा है, बल्कि परिवार संग त्योहार मनाने की खुशियों को और बढ़ा रहा है। ऑफर 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक मान्य रहेगा। इस सीमित समय के ऑफर का लाभ उठाकर ग्राहक अपने पसंदीदा मोटरसाइकिल को बेहद किफायती दामों पर घर ले जा सकते हैं। ग्राहकों के बीच घरघोड़ा का दुर्गा एजेंसी का यह ऑफर चर्चा का विषय बना हुआ है। बचत और गिफ्ट का डबल फायदा पाकर लोग इसे “ बम्पर ऑफर ” कह रहे हैं। त्योहारों की रौनक में मिठास और बचत का स्वाद को और जायकेदार बनाने के लिए जल्द पहुंचे दुर्गा ऑटो घरघोड़ा और ऑफर का लाभ उठाएं।

घरघोड़ा मे आपको मिलेगा – जगदम्बा ऑटो मे मिलेगा आपको बजाज कि गाड़ियाँ आपकी पसंदीदा पल्सर प्लेटीना गिनोक्स जिसमे 5000 से 18000 हजार कि छूट के साथ गिफ्ट मे आपको मिलेगा ( हेलमेट या साउंड बॉक्स या पंखा )

दुर्गा ऑटो मोबाइल्स मे हीरो कि बाइक और स्कूटी 5500 से 18000 तक कि महाबचत गिफ्ट मे मिलेगा ( 8 लीटर पेट्रोल या साउंड बॉक्स या पंखा )

जगदम्बा एजेंसी मे आपको आपकी पसंदीदा टीवीएस कि गाड़ियों पर मिलेगा 7000 हजार से 17000 हजार तक कि छूट गिफ्ट मे मिलेगा ( हेलमेट या साउंड बॉक्स या पंखा या बाइक कि डिक्की )

नारायणी होंडा जो तहसील का एक मात्र होंडा का शो रूम है आपकी पसंदीदा गाड़ियों मे आपको मिलेगा 7000 से 17000 हजार तक कि छूट के साथ गिफ्ट मे मिलेगा (हेलमेट या साउंड बॉक्स या पंखा या बाइक कि डिक्की या पेट्रोल)

जगदम्बा एजेंसी कि प्रतिष्ठान मे ग्राहकों कि सुविधा के लिए फायनेन्स सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment