रायगढ़ । तहसील न्यायालय रायगढ़ में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने शादी रचा ली। रायपुर के रहने वाले राकेश अरोरा जो कि खरसिया में आय कर अधिकारी हैं , का प्रेम प्रसंग खरसिया की युवती अंकिता मित्तल से सोशल मीडिया के माध्यम से शुरु हुआ और संपर्क होने के साथ ही प्रेम में तब्दील हो गया । पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । चूंकि दोनो अंतर्जातीय है इस लिए परिवार के लोग सहमत नहीं थे और 20 नवंबर को दोनों जोडे घर से भाग गए । लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की है ।वहीं पुलिस एक्टिव हो गई और भागते प्रेमी जोड़े को पुसौर पुलिस ने पकड़ लिया । चूंकि दोनो बालिग थे तो पुलिस ने रायगढ़ तहसील न्यायालय में पेश किया । प्रेमी और प्रेमिका दोनो ने आपस में प्यार होने एवम एक दूसरे से शादी करना बताया । जिसके बाद नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर ने दोनो युगल का बयान लेने के बाद शादी के लिए स्वतंत्र होने की सलाह दी। तहसील न्यायालय से बाहर निकलते ही मीडिया और पुलिस कर्मियों के सामने एक दूसरे को माला पहनाया, मंगल सूत्र पहनाया और प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर कर एक दूजे के हो गए।
घर से भागे प्रेमी जोड़े का तहसील कार्यालय मे शासकीय अधिकारी ने रचाया अंतर्जातीय प्रेम विवाह
Published on: