

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जिला जशपुर
दिनांक 03.12.25 को प्यार इन्द्रनाथ यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छेरा घोघरा, बैगा टोली, चौकी दोकड़ा, जिला जशपुर ( छ ग) ने चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके पिता मृतक दशरथ यादव उम्र 55 वर्ष , दिनांक 02.12.25 को गांव के पास ही स्थित बढ़नी झरिया जंगल में, जहां की उनका भैंसों के लिए अस्थाई गोठान है, में भैंसों की देखरेख, व चारा देने के लिए गए थे, व रात्रि में वहीं रुके थे, वह प्रतिदिन गोठान से सुबह 04.00 बजे से 05.00 बजे तक वापस आ जाते थे, परंतु दिनांक 03.12.25 को जब उसके पिताजी वापस नहीं लौटे तो, प्रार्थी अपने छोटे भाई के साथ, अपने पिता को ढूंढने, बढ़नी झरिया जंगल में गोठान की ओर जा रहे थे तो देखे कि जंगल में उसके पिता मृत अवस्था में जमीन पर गिरे पड़े हैं , उनके पैर में खुला पतला बाईंडिंग तार चिपका हुआ था, जिसमें की करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके चपेट में आने पर, प्रार्थी के पिता की झुलस कर मृत्यु हो गई। गांव के ही आरोपियों क्रमशः .नेहरू राम ,अशोक पैंकरा, ,सदानंद चौहान ,जगदीश कुजूर व एक अन्य आरोपी के द्वारा, गांव में कुछ दिनों पूर्व बताया गया था कि उनके द्वारा बढ़नी झरिया जंगल में दूसरी ओर जंगली सूअर को मारने के लिए करेंट बिछाया जाएगा, परंतु उनके द्वारा जंगल के गोठान के रास्ते में,11 हजार के व्ही के बिजली तार के खंभे, से खुली वाइंडिंग तार को जोड़कर, जंगली सूअर को मारने के लिए जमीन में बिछा दिया गया था, जिससे जंगल के गोठान जाते वक्त हाई वॉल्टेज करेंट की चपेट में आने से उसके पिता मृतक दशरथ यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बी एन एस की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, तत्काल घटना स्थल रवाना हुआ गया। घटना स्थल के निरीक्षण व शव के पंचनामा के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक दशरथ यादव के पैर में खुली पतली तार चिपकी हुई है, जो कि हाई वॉल्टेज बिजली की खंभे से जुड़ी हुई थी, पुलिस के द्वारा, घटना में प्रयुक्त 128 मीटर खुली पतली तार को भी मौके से जप्त कर लिया गया है, व शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम भी कराया गया है। पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले से जुड़े चार आरोपियों क्रमशः 1.नेहरू राम उम्र 35 वर्ष निवासी छेरा घोघरा चौकी दोकड़ा ।2. अशोक पैंकरा, उम्र 34 वर्ष निवासी बढ़नी झरिया , चौकी दोकड़ा3. सदानंद चौहान उम्र 34 वर्ष,बढ़नी झरिया चौकी दोकड़ा4. जगदीश कुजूर उम्र 38 वर्ष, निवासी चुन दरहा, चौकी दोकड़ा जिला जशपुर (छ. ग) को हिरासत में लिया गया, पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में एक आरोपी फरार कि तलाश जारी है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी दोकड़ा क्षेत्र में जंगली सूअर मारने के लिए लगाए गए खुले बिजली करेंट तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, एक आरोपी फरार है, पता साजी की जा रही है, उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।*











