
खबर खुलेआम
घरघोड़ा, रायगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने जनपद पंचयात के ग्राम पंचायत भेंड्रा व आश्रित ग्राम कपाटडेरा और प्रेम नगर पहुँचे । इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों और गांवों में जाकर आवास निर्माण की गुणवत्ता, निर्माण की प्रगति और हितग्राहियों से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने हितग्राहियों से सीधा संवाद करते हुए आवास निर्माण में आ रही किसी भी प्रकार की अड़चनों की जानकारी ली।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। तहसीलदार गुप्ता ने जनपद पंचायत में आवास अधिकारी लम्बोदर चंद्रा पंचायत सचिव सुश्री गंगा राठिया को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को समय पर किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि आवास निर्माण कार्य में गति लाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुँचना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के पश्चात तहसीलदार ने बताया कि शासन की मंशा है कि हर गरीब परिवार को पक्का आवास उपलब्ध हो और इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।