
डेस्क खबर खुलेआम
रायपुर क्षेत्र से लगे अभनपुर क्षेत्र के ग्राम बेंद्री से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पत्थर खदान के गड्ढे में पानी के ऊपर तैरती हुई बोरी के अंदर एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।यह मामला राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने खदान के गड्ढे में तैरती एक बोरी देखी, जिसमें से बदबू आ रही थी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उसमें एक युवक की लाश नजर आई। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या कर लाश को बोरी में भरकर पानी में फेंकने की आशंका है। पुलिस टीम मामले को हत्या मानते हुए जांच में जुट गई है और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है।