
desk khabr khuleaaam
संलग्न कर्ता राजू यादव धर्मजयगढ़ से
धरमजयगढ़,कापू। बड़ी खबर धरमजयगढ़ क्षेत्र कापू थाना क्षेत्र आ रही है, जहां पर बोलेरो वाहन और बाईक के साथ जबरजस्त भिंडत हो गई है। घटनास्थल कापू पत्थलगांव मुख्य मार्ग के लिप्ती गांव के पास होना बताया जा रहा है। जहां पर तेज रफ्तार बोलेरो और स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार आदित्य मिश्रा ( निवासी बेहरामार ) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे सवार विकास ( निवासी सिसरिंगा ) गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी अनुसार हादसा शाम करीब 5 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है, जब दोनों युवक किसी काम से पत्थलगांव से कापू की ओर लौट रहे थे। उसी समय यह घटना हुई है।

बुलेरो कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी ,कि स्प्लेंडर बाइक के परखच्चे उड़ गए और वहीं घायल विकास को प्राथमिक इलाज के बाद पत्थलगांव सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।