अवैध रूप से ठेला संचालित कर नशीली मादक पदार्थ बेचने वाले ठेला संचालक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का फूटा गुस्सा
जशपुर – आपको बता दें की बीते कुछ वर्ष पहले जब जशपुर में कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने 15 अगस्त के दिन जशपुर जिले को फ्री स्मोक जिला घोषित किया था पर आज उनकी यह घोषणा जमीन तले दब कर रह गई है,जिसके कारण आए दिन नगर के चौक चैराहों में लोग पान ठेला खोल कर बेखौफ मादक पदार्थ बेच रहे हैं,आपको बता दें की जशपुर रोड में स्थित नीरज पान ठेला जो की नगर के चौक में अवैध रूप से संचालित हो रहा है ठेला का संचालन शासकीय भूमी पर किया जा रहा है यही नहीं बल्कि ठेले में हमेशा से शराबियों और गंजेडियों का जमावड़ा बना रहा रहता है जहां से आए दिन स्कूली छात्र–छात्राएं व कालेज के विद्यार्थियों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में अगर किसी दिन छात्राओं के साथ कोई हुज्जत बाजी होती है तो इसका जवदार कोन होगा,जिसे देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना कदम उठाया और अवैध पान ठेले को लेकर मोर्चा खोल दिया है साथ ही लिखित शिकायत देकर प्रशासन को हिदायत भी दिया गया है की यदि जल्द ही पान ठेला को सार्वजनिक जगह से नहीं हटाया गया तो भविष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठेला नहीं हटाए जाने पर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे, सबसे बड़ी बात तो यह है की जिस चौक में पान ठेले का संचालन हो रहा है उस चौक में पान ठेले के कारण कई बार ट्रैफिक भी जाम हो जाती है,कारण यह है की पान ठेले के सामने ही लोग अपनी अपनी वाहनों को खड़ा कर नशा करने में व्यस्त हो जाते हैं ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है मुख्यमंत्री के जिले में कलेक्टर की घोषणा के बाद अगर अब भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो देखना यह होगा की नशीली मादक पदार्थ बेचने वाले ठेले खोमचे वालों का हौसला यूं ही बुलंद होता जायेगा, तो देखना ये होगा की प्रशासन को आइना दिखाने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मेहनत क्या रंग लाता है,अवैध पान ठेले पर क्या कुछ कार्यवाही होती है क्या पान ठेला को शासकीय भूमी से हटाया जाएगा ।।।