
डेस्क खबर खुलेआम
4 नवम्बर की सुबह पति-पत्नी एक ही बाइक में सवार होकर प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे, इस दौरान एक हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मारकर पलट गई। इससे पति की मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कचकोबा निवासी ईतवार सारथी और उसकी पत्नी पूर्णिमा सारथी दोनों विगत कई साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएस इस्पात में मजदूरी का काम करते थे। जिससे हर दिन दोनों पति-पत्नी सुबह में जाते और काम करके शाम को घर लौटते थे। ऐसे में सोमवार को भी दोनों अपनी प्लेटिना बाइक से सुबह करीब 7.30 बजे प्लांट जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान 8 बजे के आसपास बंजारी मंदिर के पास पहुंचे थे कि बरौद खदान से कोयला लेकर डीबी पावर कंपनी जा रही हाईवा क्रमांक सीजी- 13 एबी 0671 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए पलट गई। जिससे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। जिसको देखते हुए हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों दुर्घटनाकारित वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही इतवार सारथी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही उसकी पत्नी पूर्णिमा के भी हाथ-पैर व सिर में चोट लगने के कारण उसका उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।चालक के खिलाफ अपराध दर्जउल्लेखनीय है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, साथ ही उसकी खोजबीन जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि हाईवा मालिक को बुलाया गया था, जो मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपए दिया गया है। साथ ही घायल महिला का उपचार कराने का भी जिम्मा लिया है।