
डेस्क खबर खुलेआम
रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने सनसनी खेज घटना सामने आई है एक बुजुर्ग दंपति की लाश उनके ही घर के अंदर खून से सनी हालत में मिली है। दोनों की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या की गई है। मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) के रूप में हुई है।बताये अनुसार सुबह जब भूखन खेत में काम करने नहीं पहुंचे, तो उन्हें बुलाने एक ग्रामीण उनके घर पहुंचा। वहां जो देखा, उससे उसके होश उड़ गए। एक कमरे में भूखन की लाश पलंग पर पड़ी थी, जबकि पत्नी रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी थी।घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, एफएसएल, डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि घर के अंदर कई सामान बिखरे हुए थे, जिससे लूटपाट की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस को शक है कि वारदात किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति ने की है। पुलिस के अनुसार, दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव मिले हैं। शव के इर्द गिर्द खून फैला था। जिस अंदाज में हत्या की गई है, उससे पुलिस इसे बहुत ही योजनाबद्ध और नफरत भरा अपराध मान रही है।
पुलिस ने परिवार के सदस्यों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटनास्थल पर ACCU टीम, FSL यूनिट, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम हर पहलु पर जांच कर रही है। फिलहाल, शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस डबल मर्डर केश से पर्दा उठा देगी।