महाशिव रात्रि के दिन सैकड़ो श्रद्धालु ने किया जलाभिषेक

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240309 WA0023

श्रद्धा#डेस्क खबर खुलेआम- गणेश भोय


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महाशिव रात्रि के सूभ अवसर के मौके पर जिले के सभी शिवालयों में भक्तो की भिड़ देखी गई
आपको बता दे ग्राम तमता के शिव मंदिर में सुबह से लोगो का तांता लगा हुआ था lइसी प्रकार बालाझर के बैगा पारा अटल चौक के पास 30 फिल ऊंचे पत्थरो के ऊपर बने शिव मंदिर में सुबह से ही दर्जनों श्रद्धालु पूजा पाठ एवम जल चढ़ाने पहुंचने लगे थे और यह सिलसिला साम 5 बजे तक लगा हूवा था l
आपको बता दे कि यह मंदिर का निर्माण लगभग 18 साल पूर्व किया गया था जिसमें प्रति दिन लोग दर्शन करने पहुंचते हैं मौके पर मंदिर में समिति द्वारा महाआरती, रुद्राभिसेक, हवन एवम पूजा पाठ व् भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें खीर, पूड़ी सामिल किया गया था l

IMG 20240309 WA0021

इस अवसर पर समिति द्वारा शुक्रवार रात को भजन कीर्तन,रामायण पाठ का कार्यक्रम किया गया है l
इस मौके पर तमता के पंडित खिरोद प्रसाद नंदे, बालाझर के चिंतादास, संजय सिंह, सुदामा यादव, कृत पांडे, कलिंदर सिदार, तोशराम सिदार, मथुराम भगत, बलराम चौहान, गंगा दास, संकर दास , सुनील शर्मा, हरिनाथ दिवान, विजय भास्कर शर्मा एवम दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment