गृह प्रवेश कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने हितग्राहियो को बांटा चाबी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

आज कांसाबेल के मंगल भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष सालीक साय की अध्यक्षता में विकास खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उन्होने बताया कि हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। परन्तु आर्थिक स्थित खराब होने के चलते सभी का यह सपना सकार नही हो पाता है ऐसे मे गरीब/असहायों के सपने को साकार करने के वास्ते शासन द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना चलाई जा रही है

जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नही था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है।

अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष युवा र्मोचा भुषण वैष्णव , कांसाबेल सरपंच अनिल खलखो, उपसरपंच अमित जिंदल, जनपद सदस्य, पंच, मंडल अध्यक्ष सुदाम पंडा, केशव पाण्डे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथलेश पैंकरा व जनपद कार्यालय के कर्मचारी उपस्तिथ रहे।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment