

डेस्क खबर खुलेआम

11 मार्च, रायगढ। त्रि-स्तरीय चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक रामकिंकर यादव अपने स्टाफ के द्वारा थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एन.सी.सी. एवं अंतराष्ट्रिय खिलाडी सहित ग्राम कोटवारों को शाल, श्रीफल, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और थाना स्टाफ की उपस्थिति रही।


सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी: – मेघा भगत (घरघोडा) पावर लिप्टिंग खिलाडी- स्वास्थ्य विभाग: शर्मिला राठिया (कंचनपुर तेन्दूटोहा), श्रीमती रंजना पंडा (अमलीडीह) – आंगनबाडी कार्यकर्ता:- श्रीमती मीना होता (अमलीडीह) – नगर पंचायत: श्री साहेब लाल (घरघोडा)- ग्राम कोटवार: – श्री शीतल चौहान (कोटरीमाल) – श्रीमति सीता बाई चौहान (कंचनपुर) – श्री कार्तिक दास महंत (बटूराकछार) – एन.सी.सी. – वेदांत महंत (पी एम श्री आत्मानंद घरघोडा) – खुशबू खण्डेलवाल (कन्या शाला घरघोडा) थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने सम्मानित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।

