

डेस्क खबर खुलेआम


संलग्नकर्ता – राजू यादव धरमजयगढ़
धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर आज सुबह फिर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब मड़वाताल घाट के पास गिट्टी से भरा हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की गिट्टी के नीचे दब गया, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह लगभग 9 बजे के आसपास हुई, जब भारी भरकम हाइवा घाटी की ढलान से उतरते वक्त असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। और वहीं राहगीरों द्वारा तुरंत डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके पश्चात पुलिस टीम और इमरजेंसी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
प्राथमिक जांच और स्थिति का जायज़ा लेने के बाद दोनों टीमें वहां से लौट चुकी हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब तक गिट्टी में दबे चालक का शव को बाहर नहीं निकाला गया है।

अपडेट
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम राजाराम परस्ते चालक , घायल का नाम प्रकाश कुमार टेकाम खलासी निवासी बताया जा रहा है हाइवा सरगुजा बलरामपुर से निकला था और चाल्हा जा रहा था उसी बीच रास्ते मे हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई।
