डेस्क खबर खुलेआम
अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर तारा थाना क्षेत्रन्तर्गत आज सुबह यात्रियों से भरी बस को तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से टक्कर मारने कि जानकारी सामने आई है । जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। जिन्हें तारा, मोरगा और उदयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना तारा चौकी क्षेत्र की है। बता दे कि सूरजपुर से अंबिकापुर होकर बिलासपुर के लिए जाने वाली जनता बस क्रमांक CG 29 B 0106 अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। सुबह करीब 7.50 बजे नेशनल हाईवे-130 पर तारा के पास पहुंची। बस के चालक ने रफ्तार कुछ कम की, उसी दौरान अंबिकापुर से कोरबा की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक CG 04 MH 7845 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे साइडवाल में आधा लटक-कर पलट गई। इसके बाद हाइवा एक ट्रेलर से भी टकराकर बस के साथ सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्रियों को चाटें आई हैं। इनमें से 20 गंभीर हैं। अन्य सवारों को सामान्य चोट आई हैं।घटना की सूचना पर तारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य तारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर और कोरबा जिले के मोरगा के अस्पतालों में प्राथमिक उपचार किया गया। आधा दर्जन यात्रियों को हादसे में ज्यादा चोटें आई हैं। बस में एक यात्री फंस गया था, जिसे करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।